Friday, February 21, 2020

बेकार समझ कर फेंक मत देना ये बड़ी काम की घास है

बेकार समझ कर फेंक  मत देना ये बड़ी काम की घास है

Image result for dudhi ghas
दूधी घास एक प्रकार की घास होती है।  इसे दूधी घास इसलिए कहा जाता है क्योकि  जब इसको तोडा जाता है तो इसमें से दूध जैसा एक पदार्थ निकलता है।  आयुर्वेद में इसके पत्ते , जड़ , डंठल , फूल ,और इसका दूध बहुत उपयोगी बताया गया है। इस घास में अनेकों  गुण  होते है। आइये आप भी जाने इसके गुण।
पथरी की समस्या में ये बड़ी लाभकारी है यदि इसके पत्तों  को उबालकर काढ़ा  बनाकर दो चमच्च  सुबह शाम ले ले तो पथरी में लाभकारी होता है इससे पथरी अपनेआप निकल जाती है।
Image result for dudhi ghas
यदि आप को बाल झड़ने की शिकायत है तो दूधी घास के रस में कनेर के पत्तों  का रस मिला कर सर में लगाए फिर दो घंटे बाद सर धो दे पर इसको लगते समय अपनी आँखे  बचा कर रखे।
खांसी की समस्या में दो कप पानी में दूधी घास का चूर्ण को तब तक उबले जब तक पानी आधा न रह जाए  फिर इसको छान कर ठंडा कर ले आधा आधा चमच्च  सुबह शाम लेने से खांसी की समस्या में आराम मिलेगा।
यदि काटा चुभ जाए  तो दूधी घास को पीसकर लेप कर ले दर्द में आराम मिलेगा साथ ही कांटा आसानी से निकल जायेगा।
पानी या दूध से दूधी घास के चूरन को दो से चार ग्राम नियमित लेने से शुगर की समस्या में आराम मिलता है।
यदि अस्थमा के मरीज दूधी घास के काढ़े को सुबह और शाम गुनगुना कर के ले तो अस्थमा में बहुत फायदा पहुँचता है। 

No comments:

Post a Comment

गर्मियों में इन उपायों के साथ खुद को स्वस्थ रखना कोई मुश्किल काम नहीं।

  गर्मियों में इन उपायों के साथ खुद को स्वस्थ रखना कोई मुश्किल काम नहीं।  गर्मियों के मौसम में खुद को स्वस्थ रखना एक बहुत बड़ी चुनौती  ह...